Thursday, February 22, 2024

लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का जनतांत्रिक स्थिति

लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधिओं का दलबदल मतदाता के अधिकार और विश्वास के साथ धोखाधड़ी/420 सी है। जिस पार्टी का प्रतिनिधित्व करतें हैं, यह उनका मौलिक अधिकार है कि उक्त दल में रहें या नहीं रहें, इस्तीफा दें। परन्तु उन्हें संविधान सम्मत कोई अधिकार नहीं है कि मतदाता का विश्वास तोड़ कर दूसरे पार्टी में जाऐं। यह कानून जुर्म है। क्या जुडिशरी सुमोटो संज्ञान लेगी ?

No comments:

Post a Comment