Followers

Thursday, November 9, 2023

4.2मेरा मत --थौट:एक नव विकसित बल। लेखक- अनिल कुमार सिन्हा

‌ समालक थियोरी के अनुसार विचार (Thought) एक बल ( Force)है।इस बल के अनुसार अंग कार्य करते हैं।इससे होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यों में एक अहम योगदान मानव के प्रजनन क्रिया में है , जो प्रकृति के विकास का मूल कार्य है, उसके कारण जो (बल) लगता है,उसको मापने की प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए विधि खोजना है।विचार के और भी कार्य है,मसलन विचार के अनुकूल मष्तिक से रस का निषेचन, वाह्य अंग का संचालन, प्रकृति और परिवेश से भावना ग्रहण कर नव रस को आंदोलित करना आदि आदि। कौन से विचार के वेव तरंग की वेव लेंथ और फ्रिक्वेंसी क्या है?यहाँ तरंग विचार का हीं रुपांतर है। विभिन्न तरंग के आधार पर विषय का नाम और उसके अंतर्गत अलग अलग शीर्षक का निर्धारण कैसे हो? साथ हीं उन तरंगों के कारण मष्तिष्क से कौन से रस का निषेचन होता है? गुण धर्म के आधार पर कला, साहित्य,विज्ञान और विज्ञानेत्तर विषयों के रस को जानना आदि आदि का विश्लेषण और निर्धारण करना जैसे विषय वस्तु का आकलन और अलेख एक बृहत्तर कार्य है, एक नये बल की खोज होगी,जो आज के विकसित होते विज्ञान का अगला पायदान होगा। क्रमशः क्रमशः

No comments:

Post a Comment